भागलपुर, जुलाई 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार बंद को लेकर टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन सहित कॉलेज और पीजी विभागों को बुधवार को छात्र राजद और अन्य महागठबंधन के संगठन ने बंद कराया। इसका नेतृत्व विवि अध्यक्ष लालू यादव कर रहे थे। कार्यकर्ता सभी कॉलेज और विभाग बंद कराने के बाद टीएमबीयू प्रशासनिक भवन पहुंचे। इस दौरान उन लोगों ने जमकर नारेबाजी की। उन लोगों ने विवि पहुंचने के बाद वहां के सभी कार्यालय से कर्मियों को बारी-बारी से बाहर निकालने के बाद मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। इस दौरान विवि पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। छात्र राजद ने तीन घंटे तक विवि में प्रदर्शन किया, इस कारण सभी कर्मी लौट गए थे। वहीं बंदी के कारण अपने जरूरी कार्यों को लेकर पहुंचे विद्यार्थी व अन्य लोगों को बिना काम ही बैरंग वापस लौटना पड़ा। उन लोगों ने काफी समय तक विवि खुलन...