मधेपुरा, फरवरी 16 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की बरसी पर छात्र राजद ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। जिलाध्यक्ष निखिल यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारत मां के सभी वीर सपूतों के लिए अतुलनीय बलिदान को याद करते हुए मोमबत्तियां जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। निखिल यादव ने कहा कि 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आतंकियों के द्वारा आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 40 भारतीय वीर सपूतों की जान गयी थी। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उन सभी मां भारती के वीर सपूतों का बलिदान सदैव के लिए अविस्मरणीय है। मौके पर रोशन कुमार, राहुल पासवान, अमित आनंद, राहुल यादव, आलोक सम्राट, शिवशंकर कुमार, आ...