भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में गुरुवार को आयोजित रक्षाबंधन पर्व के तहत छात्राओं ने छात्रों को रक्षासूत्र बांधा और उनकी लंबी आयु की कामना की। वहीं छात्रों ने भी अपनी बहनों का जीवन भर सुरक्षा और सम्मान देने का वचन दिया। छात्र राजद के कॉलेज अध्यक्ष देव सूरज ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ हमारी संस्कृति को जीवित रखते हैं, बल्कि छात्रों के बीच आपसी भाईचारे और प्रेम की भावना को भी मजबूत करते हैं। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिसमें गीत, कविता पाठ और नृत्य के माध्यम से रक्षाबंधन के महत्व को प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...