पूर्णिया, जुलाई 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राजद पूर्णिया जिला इकाई ने बायसी प्रखंड के लिए नया नेतृत्व नियुक्त करते हुए इकबाल हुसैन को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह घोषणा छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल द्वारा की गई, जिनकी ओर से विधिवत मनोनयन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर बायसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सैय्यद रूकनुद्दीन अहमद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रों और कार्यकर्ताओं के बीच एक सकारात्मक और उत्साही माहौल देखा गया। मनोनयन को छात्र संगठन के संगठनात्मक विस्तार और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को लेकर एक अहम कदम माना जा रहा है। छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने बताया कि हमेशा से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में विश्वास करने वाले इकबाल हुसैन जुझारू और निष्ठावान युवा है, जि...