आरा, फरवरी 12 -- आरा।निज प्रतिनिधि छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने छात्र राजद नेता अनुप मौर्या को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अध्यक्ष मनोनीत किया है। मनोनयन पर छात्र राजद से जुड़े कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जतायी है कि इनके मनोनयन से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी। साथ ही यह निर्णय विधानसभा चुनाव में काफी मददगार साबित होगा। वहीं छात्र नेता अनुप मौर्या ने कहा है कि प्रदेश नेतृत्व ने जिस तरह भरोसा जताते हुए जिम्मेदारी दी है, उसे हर संभव निभाने का प्रयास करूंगा। अनुप मौर्या ने मनोनयन पर नेता विपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव के प्रति आभार जताया है। बधाई देने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व विधानपार्षद सदस्य लालदास राय, पूर्व विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव...