मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मीनापुर। रामपुरहरि थाने के धरमपुर के समीप गुरुवार की रात करीब 10 बजे एनएच पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार का मोबाइल और पांच हजार रुपये नकद लूट लिया। मामले को लेकर शुक्रवार की सुबह उन्होंने पुलिस को आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गायघाट से घर मदारीपुर लौट रहा था। धरमपुर के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर वारदात को अंजाम दिया। दो बदमाश देसी कट्टा और एक के हाथ में चाकू था। लूटपाट के बाद तीनों बदमाश शहर की ओर फरार हो गये। छात्र नेता ने बताया कि थोड़ी दूर आगे पुलिस की गश्ती गाड़ी खड़ी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...