पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राजद पूर्णिया इकाई के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल के नेतृत्व में केनगर प्रखंड में छात्र राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 17 महीने की सरकार की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही संगठन विस्तार, राजद की मजबूती और तेजस्वी यादव को पुनः सरकार में लाने के प्रयासों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में माई बहन मान योजना के तहत महिलाओं को Rs.2500 प्रतिमाह, हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन और दिव्यांग सहायता राशि को Rs.400 से बढ़ाकर Rs.1500 प्रतिमाह किए जाने की घोषणाओं को रेखांकित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे छात्र राजद के नगर प्रखंड अध्यक्ष फिरदोश आलम ने कहा कि बिहार के विकास के लिए तेजस्वी य...