मुजफ्फरपुर, जून 22 -- साहेबगंज (हिसं)। छात्र युवा संवाद की सफलता को लेकर शनिवार को साहेबगंज के एक सभागार में युवा राजद की बैठक हुई। प्रखंड अध्यक्ष किंग यादव ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 26 जून को पटना के बापू सभागार में आहूत छात्र युवा संवाद की सफलता को लेकर तैयारी पर विमर्श किया गया। साथ ही संवाद में साहेबगंज से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भूपाल भारती, तुलसी राय, प्रो. अजय कुमार, सत्यदेव पंडित, चंदन कुमार, फूलदेव महतो, प्रीतेश कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...