पूर्णिया, जून 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राजद बिहार प्रदेश इकाई के द्वारा पूरे बिहार के छात्रों एवं युवाओं के साथ 26 जून को पटना के बापू सभागार में छात्र युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रहेंगे और तेजस्वी यादव छात्र एवं युवाओं के साथ बिहार के भविष्य को लेकर चर्चाएं करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर बिहार के सभी प्रमंडल प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमें पूर्णिया प्रमंडल का प्रभारी पीयूष पुजारा को नियुक्त किया गया है। पीयूष पुजारा ने कहा कि हम बिहार के छात्र नौजवान युवा पूरी तरह से एकजुट होकर बिहार में जो भ्रष्ट सरकार है जिन्होंने बिहार के युवाओं को बेरोजगार रखने का प्रण ले लिया है और छात्रों पर आए दिन लाठी चार्ज करवा कर पुलिसिया डर दिखाने का कार्य करने वाली सरकार को हटाने ...