गया, फरवरी 14 -- प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गया आगमन के दौरान पुलिस द्वारा छात्र युवा नेताओं को हिरासत में लेने के खिलाफ शुक्रवार को भाकपा माले ने विरोध मार्च निकाला। अंबेडकर पार्क से जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंचा और सूबे की सरकार पर जमकर गरजे। इससे पहले पुलिस हिरासत से छूटने पर समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। आइसा गया प्रभारी और इंकलाबी नौजवान सभा राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह से बीजेपी की गिरफ्त में आकर तानाशाही का एजेंडा चला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक, डोमिसाइल नीति और मगध विश्वविद्यालय की बदहाली पर चुप्पी साधे रखी। उन्होंने कहा आइसा गया प्रभारी और इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर और आइसा नेता मो. शेरजहां को चाकंद थाना की पुलिस 12 फरवरी की श...