फरीदाबाद, जुलाई 1 -- फरीदाबाद। शिक्षा निदेशालय ने छात्र मूल्यांकन परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। सैट 28 जुलाई से दो अगस्त तक जारी रहेगी। शिक्षा निदेशालय ने सैट की समय सारिणी सभी प्राथमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रमुखों को भेज दी गई है। इसके अनुरूप ही सैट की तैयारी के आदेश दिए गए हैं। 28, 29 और 30 जुलाई को पहली से पांचवीं कक्षा की क्रमश: हिंदी, अंग्रेजी और गणित परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसके अलावा एक जुलाई को तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा की ईवीएस की परीक्षा होगी। वहीं छठी व सातवीं कक्षा की 28 जुलाई को हिंदी की परीक्षा, आठवीं व नौंवी कक्षा की गणित, जबकि 11वीं कक्षा की गणित, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान की परीक्षा और 12वीं कक्षा की इतिहास, फिजिक्स और अकाउंटेंसी की परीक्षा संपन्न होगी। वहीं 29 जुलाई को छठीं की अंग्रेजी, सातवीं...