नैनीताल, नवम्बर 5 -- नैनीताल। राउमावि महरागांव के छात्र मयंक को राष्ट्रीय कुमाउनी लेखन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। कुमाउनी साहित्यिक पत्रिका 'पहरू' प्रत्येक वर्ष तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाउनी लेखन महोत्सव का आयोजन करती है। इस बाद 7,8 और 9 नवंबर को रुद्रपुर में राष्ट्रीय कुमाउनी सम्मेलन कराया जाएगा। तारा जोशी स्मृति बाल लेखन प्रतियोगिता में राउमावि महरागांव के 8वीं के छात्र मयंक की कहानी का चयन हुआ है। मयंक को इस उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शिक्षक डॉ. प्रदीप उपाध्याय के मार्गदर्शन में इस विद्यालय के बच्चों ने प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय कुमाउनी सम्मेलन में अपनी सहभागिता प्रस्तुत की है। साथ में अल्मोड़ा की बाल पत्रिका बालप्रहरी में भी यहां के बच्चों की साहित्यिक रचनाएं प्रकाशित और प्रसारित होती रहती हैं। मयंक ...