लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, संवाददाता कृष्णानगर में बुधवार को दो कोचिंग सेंटर के छात्र आपस में भिड़ गए। एक पक्ष के छात्रों ने पथराव कर कार में तोड़फोड़ की। पथराव से कार सवार तीन लोग चोटिल हो गए। कृष्णानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। साउथ सिटी के पिपरोली निवासी आर्यन चौधरी के मुताबिक दोस्त आयुष और चिराग बाराबिरवा स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं। मंगलवार शाम को वह कार से आयुष और चिराग को उनकी कोचिंग से घर लेकर जा रहा था। वह पराग रोड स्थित सब्जी मंडी के पास पहुंचे ही थे तभी दूसरी कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने उन्हें रोक लिया। रुकते ही वह उनकी कार पर पथराव करने लगे। पत्थरबाजी से कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार तीनों लोग भी चोटिल हो गए। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे...