मेरठ, जुलाई 31 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में बुधवार को भी गोपनीय विभाग के काउंटर का मुद्दा हावी रहा। छात्रों ने गोपनीय विभाग में सभी विंडो पर काउंटर पहले की तरह शुरू करने की मांग की। हालांकि विवि ने दावा किया कि व्यवस्था सुधारी जाएगी। छात्र अपनी समस्याएं बताएं। उसे सही कराना विवि की जिम्मेदारी है। विवि ने कहा कि किसी भी छात्र का आवेदन मार्कशीट की वजह से नहीं छूटने दिया जाएगा। रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक से यह बोले छात्र विनीत चपराना और पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के नेतृत्व में बीएड के छात्र पहले रजिस्ट्रार डॉ.अनिल कुमार यादव और फिर परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार मौर्य से मिले। अंकित अधाना ने कहा कि गोपनीय विभाग के काउंटर समस्या समाधान का आसान और त्वरित रास्ता थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पा रहा। विनीत चपराना ने कहा कि एलटी ग्रेड में आ...