हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण की जांच को लेकर गठित न्यायिक आयोग की जनसुनवाई में शनिवार को युवाओं ने स्पष्ट कहा कि सीबीआई जांच जारी रहे, लेकिन परीक्षाएं रोकना समाधान नहीं है। छात्रों ने विवादित परीक्षा को रद कर नए सिरे से जल्द आयोजन कराने की मांग की है। ताकि अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में न लटके। सर्किट हाउस, काठगोदाम में हुई दो दिवसीय जनसुनवाई एवं जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों, नागरिकों, शिक्षकों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर विचार रखे। दूसरे दिन जनसुनवाई सुबह दस से ग्यारह बजे तक ही चली। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी ने कहा कि आयोग की जांच प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यों पर आधारित होगी। उन्होंने बताया कि आयोग विभिन...