बुलंदशहर, अगस्त 2 -- इंटर कॉलेज कनौना में कीटनाशक दवा के छिड़काव से छात्रों के बेहोश होने के मामले में डीआईओएस ने जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को पद से हटा दिया है और एक पीटीए शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी है। शासन स्तर से भी इसमें जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। वहीं, छात्रों में घटना के बाद से काफी खौफ है और वह स्कूल नहीं आ रहे हैं। विदित हो कि शनिवा को खानपुर के इंटर कॉलेज कनौना में प्रधानाचार्य ने विद्यालय में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया था। सोमवार को करीब 50 से अधिक छात्र-छात्रा बेहोश हो गए थे। उन्हें बुलंदशहर व मेरठ के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। डीएम, एसएसपी व मेरठ जेडी ने जांच के आदेश दिए थे। कृषि रक्षा विभाग ने उस दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था जहां से दवा को खरीदा गया था। डीआईओएस ने प्रधानाचार्य ...