मुजफ्फर नगर, जुलाई 20 -- क्षेत्र के गांव में स्थित पब्लिक स्कूल के अध्यापक को सुनसान मार्ग पर उसकी हत्या करने की धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है। जिसके बाद अध्यापक ने अपनी जान को खतरा जताया है। पीड़ित ने खुद को छात्र बताने वाले अज्ञात बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। मुज़फ्फरनगर शहर के थाना नई मंडी क्षेत्र के गांधीनगर निवासी अरुण कुमार सिंह ने थाना ककरौली में तहरीर देकर बताया कि वह क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा में स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में अध्यापक है। वह कार्य दिवस मे बाइक द्वारा मुज़फ्फरनगर से जौली गंगनहर पटरी मार्ग से गांव कम्हेड़ा में स्कूल में आता है। शनिवार दोपहर उसे सोशल मीडिया ऐप पर एक अनजान का मैसेज आया, जो खुद को जे पी पब्लिक स्कूल का छात्र बता रहा था। मैसेज में गंदी-गंदी गालियां देते हुए अध्यापक को जान से मारने ...