सराईकेला, जनवरी 20 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में विशेष संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी सीओ यह सुनिश्चित करें कि कोई भी छात्र उक्त प्रमाण पत्र को लेकर परीक्षा से वंचित न हों। वहीं, पात्र लाभुक किसी भी सरकारी योजना के लाभ से अछूता नहीं रहें। उपायुक्त ने ऑनलाइन म्यूटेशन, सीमांकन, परिशोधन और लगान से संबंधित सभी लंबित मामलों का समयबद्ध निष्पादन करने का निर्देश दिया। अवैध खनन के खिलाफ चलायें अभियान : साथ ही कर शुल्क एवं लगान से संबंधित डिफॉल्टर मामलों की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। अवैध खनन, अवैध परिवहन, अवैध शराब निर्माण, बिक्री, विद्युत चोरी, अनधिकृत कनेक्शन और बिना वैध दस्तावेजों के वाहन संचालन के विरुद्ध नियमित जांच, निरीक्षण एवं विशेष अ...