हरिद्वार, अप्रैल 22 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के 21वें स्थापना दिवस पर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुसंधान के प्रमुख केंद्र होते हैं इसीलिए उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में छह शोधपीठों की स्थापना की गई है। कहा कि प्रत्येक शोधपीठ विविध महापुरुषों के व्यक्तित्व पर आधारित है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि छात्र पुस्तकालय में बैठकर उच्च अध्ययन की आदत डालें। विश्वविद्यालय में जो प्रोजेक्ट कार्य किए जा रहे हैं, वे अत्यंत महत्वपूर्ण एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित हैं। विवि द्वारा संचालित प्रोजेक्ट को राजभवन द्वारा भी सराहा गया है। प्रो. शास्त्री ने नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए शिक्षकों का आह्वान किया। कहा कि विश्वविद्यालय का कार्य समाज को समुचित मार्ग दिखाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...