पटना, जून 29 -- जमुई के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र पीयूष राज को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की ओर से आयोजित आइडिया हैकथॉन 4.0 में 15 लाख का अनुदान (ग्रांट) मिला है। यह अनुदान उनके आइडिया के अनुसार उत्पाद विकास (प्रोडक्ट डेवलपमेंट) के लिए दिया गया है। पीयूष की इस सफलता के लिए विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा ने पीयूष के साथ ही राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई के प्राचार्य और स्टार्टअप इंटर्नशिप सेल को बधाई दी है। सचिव ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान और राज्य दोनों के लिए गौरव का विषय है। हैकथॉन में देशभर से 29 हजार से अधिक इनोवेटर्स ने भाग लिया था, जिनमें से 488 प्रतिभागियों का चयन इनक्यूबेशन और वित्तीय सहायता के लिए किया गया है। पीयूष की सफलता बिहार से चुने गए 4 विचारों में से एक रहा। पीयूष को उसके आइ...