बस्ती, सितम्बर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाराबंकी में छात्रों पर लाठी चार्ज मामले को लेकर गांधीनगर की मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। हाथों में पोस्टर लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। वे बाराबंकी स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में पुलिस के किए बर्बर लाठीचार्ज तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं मंत्री ओमप्रकाश राजभर के दिये गये आपत्तिजनक बयान का विरोध कर रहे थे। जाम के लिए बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मुख्य बाजार में लोगों का आवागमन बाधित हो गया। हालांकि बाद में पहुंची नायब तहसीलदार स्वाती सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन लिया और जाम को खोलवाया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर पुलिस चौकी के पास संयोजक विकास कसौधन के नेतृत्व में जाम लगा दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभाविप का ...