मेरठ, नवम्बर 22 -- सदर बाजार थाना क्षेत्र की एमईएस कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने गए कांग्रेस नेता के पुत्र पर कार सवार युवकों ने हॉकी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। छात्र ने किसी तरह कोचिंग सेंटर में घुसकर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने गोली मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। कंकरखेड़ा की बादाम मंडी में रहने वाले कांग्रेस के महानगर उपाध्यक्ष कमल जायसवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा पायस जायसवाल कक्षा 12वीं में पढ़ता है। पायस सदर बाजार थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ता है। गुरुवार शाम चार बजे पायस एमईएस कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने गया था। आरोप है कि वहां पहले से ही कार सवार ध्रुव, प्रणव भोला, अक्षत ठाकुर, रुचिर मित्तल व एक अज्ञात ने पा...