गाज़ियाबाद, नवम्बर 20 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में छात्र पर हमला कर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में छात्र के पिता ने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने पिता-पुत्र और अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र के कृष्णा नगर बागू में रहने वाले विरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रितेश 19 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे पढ़ने के लिए सुंदरदीप कॉलेज गया था। शाम करीब साढ़े पांच बजे परिजनों को सूचना मिली कि रितेश अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल पहुंचने पर रितेश ने बताया कि देव कुमार ठाकुर, उसके बेटे शोभित ठाकुर और कुछ अन्य लोगों ने उसे एबीईएस कॉलेज के पास रोक लिया था और उसके साथ मारपीट की। रितेश के म...