भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में मंगलवार को आठवीं के छात्र पर फायरिंग मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जख्मी छात्र आदित्य के बयान पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि मंगलवार की शाम चार बजे स्कूल से लौट रहे आदित्य पर बाइक सवार बदमाश ने फायरिंग की थी। गोली उसकी जांघ में लगी थी। परिजनों ने छात्र को इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के पीछे नशीले पदार्थ का सेवन और तस्करी की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...