मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मुजफ्फरनगर। छात्र पर फायरिंग व मारपीट करने की घटना में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी से तमंचा बरामद किया है। 19 मई को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रेशू विहार चौक पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट की घटना हुई थी, जिस में छात्रों के एक गुट ने एक छात्र के साथ मारपीट हत्या के इरादे से फायरिंग कर दी थी। छात्र हिमांशु बालियान निवासी मुकंदरपुर गांव थाना तितावी ने थाना सिविल लाइन में लच्छेड़ा गांव निवासी शैंकी, सिमली गांव निवासी नितिन, रक्षित व गौरव को नामजद करते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। । घटना के दौरान शैंकी ने फायरिंग की थी। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया, कि जांच के दौरान कुछ अन्य युवकों के नाम भी प्रकाश में आए थे। आरोपी पारस व मोनू का गिरफ्तार कर लिया गया है। पारस...