लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी इलाके में परीक्षा देकर घर लौट रहे एमबीए छात्र पर फायरिंग करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुख्य आरोपित और और उसके एक साथी की तलाश में लगी है। इंस्पेक्टर बीबीडी राम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित यशराज सिंह, गौरव मिश्रा, सक्षम भट्ट, युवराज सिंह, श्रेयम मिश्रा और रजा को पकड़ लिया गया है। वहीं, निहाल सिंह और एक अन्य की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक सक्षम का आशियाना के रघुनंदन निवासी अभिषेक से विवाद था। अभिषेक ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया था कि परीक्षा देकर वह भाई राहुल कुमार शर्मा के साथ पैदल घर लौट रहे थे। वह क्राउन मॉल के पास पहुंचे तभी वहां पहले से मौजूद निहाल सिंह, यशराज सिंह, याशिर, गौरव मिश्रा सक्षम व उसने आधा दर्जन साथियों ने उन्हें रोक लिया था। रुकते ही ए...