मुजफ्फर नगर, मई 21 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रेशू विहार तिराहे पर छात्र पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश मं ेपुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी है। हालाकि हमलावरों की अभी तक गिरफ्तारी नही हो पायी है। सोमवार को श्रीराम कालेज से बीसीए कर रहे छात्रा हिमांशु बालियान निवासी मुकंदरपुर गांव थाना तितावी ने थाना सिविल लाइन में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के लच्छेड़ा गांव निवासी शैंकी, सिमली गांव निवासी नितिन, रक्षित व गौरव को नामजद करते हुए कई अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों ने रेशू विहार तिराहे के पास छात्र पर फायरिग कर दहशत फैला दी थी। पुलिस ने बताया था कि गोलियां शैंकी ने चलाई थी। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...