अमरोहा, फरवरी 10 -- हाईवे के किनारे एक होटल में किसी काम से गए छात्र पर युवकों ने हमला बोल दिया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। रविवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हड़कंम मच गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। शहर के मोहल्ला नाईपुरा निवासी शोएब शनिवार की दोपहर गजरौला नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल के पास किसी काम से गया था। वहां किसी बात को लेकर शोएब पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि युवकों का छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। शोर शराबा होने पर लोग दौड़े तो आरोपियों में शामिल एक युवक ने हवा में तमंचा लहरा दिया। जिससे लोग रुक गए। इसी बीच आरोपी मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी कैमर...