फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। पल्ला क्षेत्र में 12वीं के छात्र लक्ष्य पर चाकू से हमला करने के मामले में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान पियुष, आरिफ और सारिक के रूप में हुई है। पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार कुछ दिन पहले लक्ष्य का मुख्य आरोपी सोहेल से स्विमिंग पूल में झगड़ा हुआ था। बदले की भावना से सोहेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्र पर डंडों और लात-घूंसों से हमला किया। चाकू मारने वाला मुख्य आरोपी सोहेल पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों नए आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...