फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डबुआ थाना पुलिस ने 15 वर्षीय स्कूली छात्र पर चाकू से हमला करने के मामले में फरार चल रहे दो नाबालिग छात्रों को अभिरक्षा में लिया है। स्कूल के बाहर मंगलवार दोपहर को छात्र पर हमला कर दिया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित छात्र की मां ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि 28 अक्तूबर को डबुआ कॉलोनी स्थित स्कूल से घर आते समय दो किशोरों ने उसके बेटे पर चाकू से हमला कर दिया था। शिकायत मिलने के बाद थाना डबुआ पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने दो किशोरों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित छात्र और अभिरक्षा में लिए गए किशोर एक ही स्कूल में पढ़ते हैं । पीड़ित छात्र की किसी बात को लेकर कहासु...