मेरठ, सितम्बर 16 -- बहसूमा के सैफपुर फिरोजपुर गांव में छात्र पर नौ सितंबर को 10-12 हमलावरों ने घेरकर धारदार हथियारों से वार किए थे। पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण में लापरवाही बरती और अल्ट्रासाउंड नहीं कराया। मुकदमा भी दर्ज नहीं हो सका, जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने एसपी देहात से शिकायत की। विनोद निवासी सैफपुर फिरोजपुर ने बताया उनके बेटे पर नौ सितंबर को धारदार हथियारों से हमला किया गया। घायल को अस्पताल लाया गया, जिसके बाद पुलिस की चिट्ठी पर परीक्षण कराया गया। आरोप है डॉक्टरी परीक्षण के दौरान पुलिस ने अल्ट्रासाउंड नहीं कराया। मामले में मुकदमा भी नहीं किया गया। 13 सितंबर को विनोद ने एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा से शिकायत की जिसके बाद तमाम मेडिकल प्रक्रिया कराई गई। इसके बाद 10 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...