बदायूं, सितम्बर 24 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में छात्र पर ईंट-पत्थरों से हमला करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ाई करने के बाद घर लौटते समय आरोपी के दोनों ने मारपीट की थी। अलापुर थाना क्षेत्र के गांव इस्लामगंज के रहने वाले आकाश सिंह पुत्र परमाल ने बताया कि वह श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है। वह 30 अगस्त को सुबह वह पढ़ाई के बाद दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। तभी गांव का ही अमन वर्मा पुत्र महेश वर्मा वहां आकर गालीगलौज करने लगा। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने ईंट उठाकर छात्र के सिर और चेहरे पर हमला कर दिया। पीड़ित बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने अमन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...