फैजाबाद, फरवरी 8 -- अयोध्या संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी जो नौ मार्च तक चलेंगी। परीक्षा को लेकर जहां छात्र-छात्राएं विषयों के अनसॉल्वड पेपर के सहारे प्रश्नोत्तर की तैयारी में जुटे हैं। वहीं शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारी कर रहा है। प्राथमिक स्तर पर यूपी बोर्ड से आने वाली उत्तर पुस्तिकाओं का परीक्षा केन्द्रों पर वितरण शुरू हो गया है। जिले पर करीब तीन लाख कापियां पहुंच गई हैं। शुक्रवार को 20 परीक्षा केन्द्रों पर कापियों का वितरण किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या के उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को हाईस्कूल की 26250 की एक कापी और हाईस्कूल 9150 बी कापी वितरित की गई। इसी तरह से इण्टरमीडिएट की 29050 एक कापी और 6750 बी कापी...