बदायूं, अप्रैल 24 -- डीपॉल स्कूल में बुधवार को विद्यालय छात्र परिषद का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रबंधक फादर डॉ. मार्टिन बीसी एवं प्रधानाचार्य सिस्टर जोशिता का छात्रों ने स्कूल के बैंड से स्वागत किया। छात्र परिषद में स्कूल हेड कप्तान अमरेंद्र सिंह, उप कप्तान इशिता वार्ष्णेय, स्पोर्टस कप्तान प्रथम वार्ष्णेय, उप कप्तान अनिका चौधरी, कल्चरल कप्तान उत्कर्ष वार्ष्णेय, रितिका, रेड हाउस कप्तान संकल्प वार्ष्णेय, उप कप्तान मन्या मिश्रा, ब्लू हाउस कप्तान एकाग्र पाराशरी, उपकप्तान प्रणाली वार्ष्णेय, ग्रीन हाउस कप्तान अयान देवनाथ, उप कप्तान विधि गोयल, ऐलो हाउस कप्तान दर्शित पाठक, उप कप्तान दिशी शंखधार को बनाया गया। फादर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कक्षा पांच के छात्र रिदांश द्वारा फादर डॉ. मार्टिन बीसी को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया...