लखीसराय, मई 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित स्कॉलर्स वैली स्कूल में शनिवार को भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली को प्रोत्साहित करते हुए छात्र परिषद के शपथ ग्रहण एवं नियुक्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। मतदान की पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने पसंदीदा प्रतिनिधियों को चुना। मतगणना के बाद सफल उम्मीदवारों को शपथ दिलाई गई। जिसमें उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराया गया। समारोह के दौरान विद्यालय के निदेशक प्रेम सिंह ने कहा कि यह छात्र न केवल प्रतिभाशाली हैं बल्कि नेतृत्व क्षमता से भी परिपूर्ण हैं। इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। निश्चित रूप से इनका कौशल और समर्पण समाज एवं राष्ट्र के विकास में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर कुल ...