सहारनपुर, मई 4 -- सरसावा सेंट मैरी एकेडमी में शनिवार को छात्र परिषद अलंकरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को उनके पद तथा कर्तव्य के अनुपालन की शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं के ग्रुप ने मार्च फास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि नकुड एसडीएम संगीता राघव ने हेड ब्वॉय लव व हेड गर्ल साक्षी सैनी को बैच लगाकर जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी जिम्मेदारी को समझकर स्कूल से विकास के लिए कार्य करेंगे। फादर मैनेजर जेसू एंथोनी ने कहा कि सदन व्यवस्था से बच्चों में अपनी क्षमताओं और जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभाने की क्षमता का विकास होता है। प्रिंसिपल सिस्टर जीसा जोसफ ने छात्र परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते ...