बिजनौर, नवम्बर 29 -- गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभिन्न विभागों की छात्र परिषद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में विभागीय छात्र परिषद के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित पदाधिकारियों को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना के द्वारा शपथ दिलाई गई। उपाध्यक्ष को महाविद्यालय के प्रो. अनिल कुमार वर्मा ने शपथ दिलाई। सचिव पद के लिए पदाधिकारियों को प्रो. दिनेश सिंह द्वारा शपथ दिलाई गई। उपसचिव पद पर निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रोफेसर महीपाल सिंह ने शपथ दिलाई। कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित पदाधिकारियों को डॉ. ज़ैनुल आबिदीन ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में 27 नव...