मेरठ, जुलाई 6 -- शांति निकेतन विद्यापीठ में शनिवार को अलंकरण दिवस के उपलक्ष्य में छात्र परिषद के विभिन्न पदों पर मतदान का आयोजन हुआ। विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल रहा। मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी व निष्पक्ष रही। विद्यालय प्रशासन के द्वारा गुप्त मतदान पद्धति अपनाई गई थी। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विशाल जैन ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर नाज़िश जमाली ने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि अस्थाना ने सभी छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक पद्धति से अवगत कराया। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर नीरू शिवाच, अलका पुंडीर, बीना , विस्मित पटेल द्वारा सभी प्रतिभागी छात्रों को उनके उत्साह और सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...