बिजनौर, जुलाई 5 -- नजीबाबाद। आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल द्वारिकेश नगर में छात्र परिषद का गठन किया गया। अलंकरण समारोह आयोजित कर संसदीय छात्र-छात्राओं को पद व गरिमा की शपथ दिलाई और सम्मानित किया। आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल द्वारिकेश नगर में छात्र परिषद का गठन किया गया। सदस्यीय छात्र-त्राओं को पद व गरिमा की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्या सुचित्रा मालवीय, उप-प्रधानाचार्य अनिल बिंजोला व अन्य अध्यापक-अध्यापिकाओं ने चयनित छात्र- छात्राओं को सैशे व ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो इसलिए छात्र परिषद बनाए जाते हैं। सभी अपने उत्तरदायित्व को समझकर विद्यालय की गतिविधियों में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्राएँ एवं अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...