बुलंदशहर, अगस्त 27 -- जेपी विद्या मंदिर में छात्र परिषद गठन का आयोजन किया गया। जिसमें ऋषभ चौधरी हेड बॉय तथा तन्वी अग्रवाल हेड गर्ल चुनी गई। विद्यालय के छात्रों को अनेक उपाधियों से विभूषित किया गया। मंगलवार को नगर के जेपी विद्या मंदिर यूसी परिसर में छात्र परिषद गठन का शुभारंभ अतिथियों, अभिभावकों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए सभी नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने बताया कि छात्र परिषद में ऋषभ चौधरी हेड बॉय, तन्वी अग्रवाल हेड गर्ल चुनी गई। जबकि ह्यूमिलिटी हाउस में रिया शर्मा, एमपेथी हाउस में नम्रता शर्मा, क्रेडिबिलिटी हाउस में भक्ति वशिष्ठ, हॉर्मिनी हाउस में कशिश सिंह को हाउस कैप्टन एवं सदन के वाइस कैप्टन और प्रिफेक्टस के पद पर चुने गए। एक्टिविटी कैप्टन क्षमा शर्मा तथा स्पोर्ट्स कैप्टन ...