हल्द्वानी, मई 19 -- हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी की नव निर्वाचित छात्र परिषद् का सोमवार को शपथ ग्रहण हुआ। मुख्य अतिथि फुटबॉल कोच चार्ली पोमराय और सिंथिया स्कूल के प्रशासक सुरेश चंद्र मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कृष्णा बिष्ट को स्कूल की छात्रा कप्तान, प्रियांशु भट्ट को छात्र कप्तान नियुक्त किया गया। इशिता जोशी को स्कूल अनुशासन प्रभारी बनाया गया है। राधिका ठठोला को सांस्कृतिक कप्तान, मानसी जोशी को स्कूल उप कप्तान, सात्विक रौतेला को सांस्कृतिक उपकप्तान, पार्थ जोशी को खेल कप्तान, दिव्यांश सिंह को खेल उप कप्तान की शपथ दिलाई गई। सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन में अच्छा कार्य करने के लिए नेतृत्व कर सकने की कला जरूरी होती है। यहां अकेडमिक कॉर्डिनेटर बीबी जोशी, प...