गोंडा, मई 17 -- गोण्डा , संवाददाता। शहर के एलबीएस पीजी कॉलेज चौराहा पर शनिवार को राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला जलाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने बताया कि जिस प्रकार से पूरा देश इस समय देश के सैनिकों के सम्मान में खड़ा हुआ है। वहीं सत्ता पक्ष के ही तथाकथित कुछ नेता लगातार देश के सैनिकों के बारे में अभद्र टिप्पणी करके पता नहीं क्या देश को बताना चाहते हैं। जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि सत्ता पक्ष की पार्टी जो स्वयं को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ती है। वही उनके मूल कार्यकर्ता नेता व डिप्टी सीएम मध्य प्रदेश जो राष्ट्र के सैनिकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करके अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा को उजागर कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला मंत्री प्रिंस गुप्ता, शहजाद अहमद, सतीश म...