श्रीनगर, दिसम्बर 5 -- श्रीनगर। गढ़वाल विवि के बीपीएड विभाग के छात्र पंकज सिंह रेलकोटिया ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 में 57 किलोग्राम भार वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पंकज सिंह रेलकोटिया ने गढ़वाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। भरतपुर राजस्थान में बॉक्सिंग के 57 किलोग्राम वर्ग में गढ़वाल विश्वविद्यालय के पंकज सिंह ने फाइनल मुकाबले में पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ के अक्षत को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। पंकज की कामयाबी पर गढ़वाल विवि के छात्रों और शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...