बेगुसराय, फरवरी 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में बेहतर शिक्षा और रोजगार के सवाल पर एआईवाईएफ की ओर से 16 मार्च को बखरी में जिला सम्मेलन होगा। बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय बेगूसराय के आम छात्र-नौजवान की मांग है। ये बातें उलाव में एआईवाईएफ के शाखा सम्मेलन में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों की स्थिति ठीक नहीं है। सिर्फ नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने का अड्डा बनकर रह गया है। लगातार छात्रों की संख्या बिहार में बढ़ रही है। इच्छुक सभी बच्चों का नामांकन नहीं हो पाता है। उच्च शिक्षा में शिक्षकों के पदों को घटा दिया गया है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार हमारे शिक्षा के मौलिक अधिकार को छीनना चाहती है। एआईवाईएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंभू देवा आदि ने विचार रखे। ...