रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र नील यक्ष बोरा ने 25 दिसंबर को लोकसभा सचिवालय के संसद अनुसंधान एवं लोकतंत्र प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित संसद अध्ययन यात्रा में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। एक ही शैक्षणिक सत्र में पंतनगर विवि के छात्रों ने तीसरी बार संसद भवन में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। अध्ययन यात्रा के दौरान प्रतिभागियों को पुराने व नए संसद भवन का भ्रमण कराया गया और संसद की कार्यप्रणाली व लोकतांत्रिक मूल्यों की जानकारी दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने युवाओं को लोकतांत्रिक संस्थाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. आनंद सिंह जीना सहित संकाय सदस्यों ने इस उपलब्धि पर नील को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...