प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के शोधार्थी विशाल भारतीय ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक सहायक आचार्य ने उनके साथ जातिसूचक टिप्पणी की। यही नहीं, आरोप है कि पीएचडी कोर्स निरस्त कराने और जान से मारने की धमकी भी दी गई। शोधार्थी ने बताया कि यह घटना विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान हुई। इससे शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हुआ और शोध कार्य भी बाधित हुआ। विशाल भारतीय ने पूरे मामले की शिकायत प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग और विश्वविद्यालय के कुलपति से की है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...