इटावा औरैया, जुलाई 31 -- ऊसराहार (इटावा), संवाददाता। पानी पीने के लिए एक छात्र ने प्रधानाध्यापक से छुट्टी क्या मांग ली, जैसे गुनाह कर दिया हो। नाराज प्रधानाध्यापक ने छात्र को मुर्गा बना उसके मुंह में बीड़ी और तंबाकू ठूंस दी। छात्र बेहोश हो गया। होश में आने के बाद वह घर पहुंचा और आपबीती बताई। परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो प्रधानाध्यापक बीड़ी पीते मिले। शिकायत पर पुलिस पहुंची तो उसके सामने भी कश उड़ाते रहे। छात्र के रिश्तेदार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बीड़ी पीते हुए एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ताखा क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल नगला गंगे में तैनात प्रधानाध्यापक सुनील कुमार पिछले पांच महीने से बिना किसी अधिकारी की अनुमति ...