प्रमुख संवाददाता, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (बीआरएबीयू) में मंगलवार को पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के लिए छात्रों ने परीक्षा विभाग और डिग्री सेक्शन के सामने काफी हंगामा किया। बेतिया से आए एक छात्र ने आत्मदाह की धमकी दी तो आनन-फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म की तारीख निकाल दी। हालांकि, एग्जाम कब होगा यह नहीं बताया गया। छात्र पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा की मांग कर रहे थे। छात्रों का कहना था कि सीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 29 सितंबर है। मगर सेमेस्टर एग्जाम नहीं होने से वे सीटेट के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। इससे 5 हजार छात्र-छात्राएं सीटेट से वंचित हो गए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि वह जल्द ही परीक्षा करा लेंगे, लेकिन परीक्षा की ता...