बिजनौर, दिसम्बर 13 -- तहसील क्षेत्र के गांव पैजनिया में स्थित रघुकुल ग्लोबल अकादमी में छात्र-नेतृत्व सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ अपने शैक्षणिक कार्यो और उपलब्धियों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मिथलेश त्यागी, मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष वीर सिंह त्यागी एवं आशा त्यागी आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। सम्मेलन में सभी विषयों की प्रस्तुतियां शामिल रहीं। कार्यक्रम में संगीत और नृत्य जैसी सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों ने कार्यक्रम को विशेष रूप से आकर्षक बनाया। इसके साथ ही पज़ल गेम्स का भी आयोजन किया गया, जिससे विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता, रचनात्मक सोच और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा मिला। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शिवानी त्यागी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की ...