श्रीनगर, सितम्बर 12 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के शुक्रवार को कार्य बहिष्कार पर रहने से प्रशासनिक भवन कार्यालय में पहुंचे छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान दूर दराज से पहुंचे छात्रों को डिग्री, माइग्रेशन, चरित्र प्रमाण पत्र, परीक्षा परिणाम, आरटीआई के लिए विवि के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व गढ़वाल विश्वविद्यालय के एलडीसी कर्मचारी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के बीच दस्तावेज न दिए जाने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा कर्मचारी के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद छात्र नेता पर विवि प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही न होने पर कर्मचारी लामबंद हो गये। कर्मचारियों ने पूर्व में छात्र के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग को लेकर कुलसचिव से वार्ता भी की थी, जिस प...